रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। तहसील के गॉव नेशल के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1029 रोगियो को निःशुल्क चिकित्सा व दवा देकर उपचार किया गया।
स्वं चन्दगीराम जागिड़ की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व सरपंच बलवान जागिड़, मनसाराम, ओमप्रकाश व विनोद कुमार के आर्थिक सोजन्य से आयोजित शिविर का शनिवार सुबह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिजय जानू, हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेवसिंह व फीजिशियन डॉ अनिल अग्रवाल व जागिड़ परिवार ने सयुक्त रूप से रिबन काटकर शिविर का शुभारम्भ किया.
दिनभर चले चिकित्सा शिविर में नेत्र व हडडी जोड़ तथा सामान्य रोग के कुल 1029 लोगो का निःःशुल्क उपचार कर दवा उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलवान जागिड़ ने शिविर में पधारे सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे