रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। लसेड़ी टोल नाके के पास किसानो के खेतो में खोदी गई खाई को बन्द करने के बाद टोल कर्मियो द्वारा पुनः खोदे जाने के विरोध में शनिवार को गोठया छोटी गॉव किसान सभा सघर्ष समिति की बैठक आयोजित कर रास्ता बन्द करने की निंदा की गई।
पूर्व सरपंच ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के संयोजक जगतसिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लसेड़ी गॉव में किसानों से वसूले जाने वाले टोल टेक्स के विरोध में 18 जनवरी 2018 को किसानो के आदोलन के बाद लसेड़ी टोल नाके के पास टोल कम्पनी द्वारा खेतों में खोदी गई खाई को किसानों द्वारा बन्द कर दिया गया था
मगर अब टोल कम्पनी द्वारा उक्त खाई को पुनः खोदकर किसानों का रास्ता बन्द कर दिया गया है, जिसके विरोध में 5 मार्च को लसेड़ी टोल नाके के पास आदोलन किया जायेगा। बैठक में रणसिंह कस्वा, शमशेर पूनिया, हवासिहं कस्वा, रामनिवास पूनिया, कुलदीप पूनिया, गुलझारीलाल, दयानन्द पूनिया, रामसिह कस्वा, राजेराम कस्वा, देवेन्द्र पूनिया, पवन ढाका, उम्मेद ढाका व सत्यभान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे