शहरी व ग्रामीण क्षैत्रो में बजट देकर की पेयजल उपलब्ध करवाने की मॉग
शहरी क्षैत्र में डाली गई सभी पेयजल लाइनो को बदलने की कि मॉग
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। विधानसभा बजट संत्र में पूरक बजट की बहस पर चर्चा करते हुए विधायक मनोज न्यांगली ने सिद्धमुख नहर वितरिका में क्षैत्र के 37 गॉवो को पर्याप्त पानी आपूर्ति हेतू अतिरिक्त बजट देने की मॉग का मुददा उठाया।
विधायक मनोज न्यागंली ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षैत्र के 188 गाँवों में से मात्र 37 गॉवो को सिद्धमुख नहर वितरिका से जोड़ा गया है जिनमें पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोडे़ जाने व पानी चोरी के कारण उक्त गॉवो को सिंचाई का पानी तो दूर लेकिन उनको पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। विधायक न्यांगली ने नहर योजना के 13 किलोमीटर क्षैत्र खेतों तक पानी ले जाने के लिए खाले व नाले बनाने के लिए अतिरिक्त बजट स्वीकृत कर 111 क्यूसेक पानी छोड़ने की मॉग की।
विधायक ने कहा कि इस क्षैत्र किसान गत 29 सालो से लगातार आदोलन कर रहे है बार-बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चूका है। प्रदर्शन के दौरान सरकार पर्याप्त पानी देने का आश्वासन तो हर बार देती है मगर आज तक क्षैत्र के किसान पानी जैसी बुनियादी सुविधाओ के लिए तरस रहे है। उन्होने आपणी योजना के तीन हजार तक की आबादी वालो को घर-घर कनेक्शन देने की बजट घोषणा के बावजूद भी अनेक गॉवो में पानी की लाइने तक नहीं बिछाई गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार ने आपणी योजना की गॉवो को पानी उपलब्ध करवाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त करने के साथ ही अवगत करवाया कि सरकार ने गॉवो को आपणी योजना से जोडा जरूर है मगर अभी तक घर-घर कनेक्शन देने की योजना अधूरी पड़ी है
इसलिए जब तक योजना पूर्ण नही होती तब तक सरकार बिलो का भुगतान स्वयं वहन करे। विधाय ने शहरी क्षैत्र के पेयजल सप्लाई का मुददा उठाते हुए कहा कि शहरी क्षैत्र में पचास साल पूर्व डाली गई सप्लाई की लाइने काफी गहरी होने व क्षतिग्रस्त होकर होकर लिकेज होने से लोगो को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है इसलिए शहरी क्षैत्र में पुरानी डाली गई लाइनो को बदलकर नई डाली जाये।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे