मेष- कुटुम्ब की समस्यायें सुलझे अनावश्यक व्यय होगा।
वृष- दैनिक कार्यगति में सुधार सफलता के साधन जुटायें।
मिथुन- समय की अनुकूलता लाभ प्रद सामाजिक कार्यक्रम में सफलता होगी ध्यान रखें।
कर्क- अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखे लेन देन होगा।
सिंह- सामाजिक कार्य में प्रभुत्व बुद्धिमान प्रतिष्ठा बढ़े तथा इष्टमित्र होवें।
कन्या- धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा बड़ें-बड़ें लोगों से संपर्क होगा।
तुला- परिश्रम से ही सफलता संभांवित हैं अश्वासन से उग्र होगे।
वृश्चिक- भाग्य का सितारा साथ दे समय विशेष अनुकूल रुके कार्य पूर्ण होगें।
धनु- समय विशेष अनुकूल हैं भाग्य का सितारा साथ देगा विशेष कार्य पूर्ण करें।
मकर- समय अनुकूल नहीं किन्तु भाग्य के साथ कार्य करते रहें।
कुंभ- विशेष कार्य करेंगे अपेक्षाकृत अनुकूल समय तथा व्यवसाय कार्य होगा।
मीन- मित्र वर्ग से हर्ष कार्य व्यवसाय में समृद्धि के साधन अवश्य ही बनेगें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे