हनुमानगढ़:-पवन व्यास की हत्या की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस ने मांगा अंतिम बार पन्द्रह दिन का समय,परिजनों का आरोप सही नहीं हो रही जांच


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी।(जयलाल वर्मा) गांव जसाना के अटल सेवा केंद्र में 17 अक्टूबर धनतरेस के दिन ई-मित्र चलाने वाले पवन व्यास की हत्या की गुथी सुलझाने में एसपी यादराम फंसाल के सुपरविजन में एडिशनल एसपी से लेकर कांस्टेबल तक 35 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं।

 लेकिन चार माह बाद भी जांच टीमें कोई सुराग नहीं लगा पाई। मृतक के पिता रामस्वरूप ने बताया कि गठित संषर्घ समिति के पदाधिकारी दूसरी बार गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया से मिल कर जांच सीआईडी व एसओजी से करवाने की मांग की। वहीं गृह मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार गृह मंत्री से हनुमानगढ़ एसपी ने हत्या की गुथी सुलझाने के लिए अंतिम बार पन्द्रह दिन का समय मांगा हैं।

मृतक की बेटी लगाऐगीं भविष्य दाव पर
वहीं पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य पवन व्यास के परिजनों से मिलने गांव पहुंची। परिजनों से पूरे घटना क्रम की 
जानकारी जुटाई ओर पुलिस के उच्चधिकारियों से मर्डर के संबंध में बातचीत की। मृतक की बेटी भावना ने 
आर्य को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बताया कि अगर सरकार व पुलिस ने पिता के हत्यारें को नहीं 
ढूंढा तो वो पढ़ाई छोडक़र  पिता के हत्यारें को ढूंढूगी ओर उसे सजा दिलाकर रहूंगी। अगर ये करने की नौबत 
आई तो मेरे भविष्य तो खराब होगा ही लेकिन लिए समाज की तमाम बेटियों के लिए शर्म की बात होगी। पूरे 
समाज को साथ देना चाहिए। आज हमारे साथ हुआ है कल आप के परिजनों के साथ हो सकता हैं। 

मृतक की पत्नी सिया ने पूर्व विधायक को ज्ञापन देकर शीघ्र ही उच्चस्तरीय जांच करवाकर हत्यारें को गिरफ्तार करवाने की मांग करते हुए कहां कि अगर हत्यारा नहीं पकड़ा गया तो वो खुद अध्यापक पद को छोडक़र बेटी के साथ मिलकर हत्यारें को ढूंढेगीं। ओर ये महिला सशक्तिकरण पर एक दाग होगा। जिसकी जिम्मेदार सरकार व पुलिस होगी। महिलाओं का कानून से विश्वास उठ जाऐगा। ये चेतावनी मृतक की पत्नी सिया आईजी विपिन पांडे को भी दे चुकी हैं। आर्य मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन देते हुऐ हत्यारें की गिरफ्तारी की बात कहीं। उन्होनें कहां पवन व्यास मामला विधान सभा में पहुंचा दूंगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ