हनुमानगढ़:-पहले बनाया बंधक फिर पिस्तौल की नोक पर चोरी की 80 बकरियां

Demo Photo

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी। ग्राम  पंचायत रतनपुरा के चक एक आर पीएम से अज्ञात चोरों ने बीती रात पिस्तौल की नोक पर 80 बकरियां व मोबाइल चुरा लिया ओर कमरें में रखी ग्वार की बोरियां चुराने में असफल रहे।  प्राप्त जानकरी के अनुसार भूप सिंह सहारण ने बताया कि कमरें में सौया हुआ था रात के सवा एक बजे शौच करने के बाद पुनः कमरें में  पहुंचा। कमरें में  पहुंचते ही चार लोग घुस गए ओर चारपाई  पर सीधा लैटने की बात कहीं। विरोध किया तो कहा गोली मार देगें ओर मेरे मुंह पर पट्टी बांध कर मुझे रस्सी से चारपाई पर बांध दिया। आगे से कमरें का गेट बंद कर दिया। 

ओर बकरियों के बाड़े की सुरक्षा का जाल तौड़ कर विभिन्न नस्लों की 80 बकरियों को करीब दो मुरब्बा दूर ले जाकर दो पिकअपो में चढ़ा कर ले गए। ओर चोरों ने ग्वार के कमरें का दरवाजा तौडऩे का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे। अगले दिन घटना की सूचना मिलने पर फेफाना चौकी प्रभारी एसआई  पृथ्वीराज सिंह मय जाब्तें सहित पहुंचे ओर मामले की जानकारी जुटाई। गुरूवार को नोहर थाने में भूप सिंह सहारण ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। मामले की जांच चौकी प्रभारी स्वंय करेगें। 

पुलिस जुटी जांच में
मामले में पुलिस को सूचना के बाद से लगातार गम्भीरता से जांच में जुट चुकी हैं। चौकी प्रभारी पृथ्वीराज सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मामला बकरियों की चौरी से जुड़ा हुआ है। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी अज्ञात जनों द्वारा परिवादी को बांधकर 70-80 बकरियां दो पिकअप में डाल कर ले जाने का मामला आया हैं। पुलिस जांच में जुट चुकी हैं जल्द ही मामले के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ