रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। पंचायती राज संस्थाओ के सुदृढ़ीकरण,गरीब व् पिछड़ी जनता के उत्थान एवं ग्रामपंचायत के संस्था प्रधान सरपंचो के अधिकारों के लिए गत तीन वर्षो से संघर्षरत सरपंच संघ के साथ बार बार वार्ताओं व् लिखित में आश्वाशन के बाद भी समस्याओ के निराकरण के आदेश जारी न करने से आक्रोशित सरपंच संघ ने प्रदेश आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यकर्म के अनुसार आंदोलन शुरू करते हुए गुरुवार सभी ग्रामपंचायतों के अटल सेवा केन्द्रो तालाबंदी कर जिला कलेक्टर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी व् पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
सरपंच संघ के अध्यक्ष जगदीश भाट ने बताया कि सरपंचो को दी जाने वाले सुविधाओं ,में समयानुकूल परिवर्तन व् हक अधिकारों की पुर्नसमीक्षा तथा गावो के आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए किये जाने वाले निर्माण कार्यो की अत्यधिक जटिल निर्माण निति में सुधार के लिए गत तीन वर्षो से संघर्षरत है।
इस दौरान सरपंचो ने विभागीय अधिकारियो को लिखित में ज्ञापन देने के साथ साथ धरना प्रदर्शन व् आंदोलन भी किये। इस दौरान अधिकारियो के साथ सेंकडो बैठकों व् लिखित कार्यवाहियों के बाद भी सरकार की मंशानुरूप व् सरपंचो की जायज मागो पर अधिकारियो द्वारा जानबूझ कर आदेश जारी न करने से प्रदेश के समस्त सरपंचो में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि विभाग अधिकारियो की इन्ही नीतियों के कारन सरपंच संघ के सदस्यों द्वारा आंदोलन शुरू करते हुए अटल सेवा केन्द्रो पर तालाबंदी की गयी है
और 26 फरवरी को संगठन सदस्यों द्वारा विधानसभा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कर महापड़ाव डाला जायेगा।उन्होंने बताया की सरपंच संघ की मुख्य मागो में ठप पड़ी योजनाओ के सफल संचालन के लिए इ पंचायतो में बेतरीन इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध करवाने ,नरेगा में करवाए जाने वाले विकास कार्यो में श्रमिकों के साथ ही मेटेरियल का भुगतान भी सुलभ तरिके से करवाने की व्यवस्था करवाने ,बीएसआर के रेटो को रिवाइज करवाने सहित संगठन सदस्यों की 17 समस्याओ के निस्तारण की मांग की गयी है।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश भाट,मंगल सिंह ,सफी मोहम्मद ,नरेंद्र डोटासरा,प्रेममहिया ,रेशम बराड़ ,शारदा,कलावती,सरिता ,प्रह्लाद बेनीवाल,निर्मला,सिद्धार्थ बलिहारा,बद्रीप्रसाद माली ,नोरंग चावरिया आदि सरपंच मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे