Advertisement

Advertisement

कांग्रेस की जीत पर जमकर आतिशबाजी


सांभरलेक (सुनील कुमावत) राजस्थान में सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनावों में कांग्रेस की धमाकेदार जीत ने कांग्रेसियों में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया। 


सुस्त पड़े कांग्रेस कार्यकत्र्ता जोश से लबालब हो गए और जीत का जमकर जश्न मनाया। यहां पांचबत्ती पर पटाखे फोडक़र व आतिशबाजी की और जमकर नारेबाजी की। 


इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नवल किशोर सोनी, सीपी व्यास, अब्दुल हमीद कादिर, महेश गौड़, अरूण व्यास, ललित मांधना, अधिवक्ता विजय शर्मा, विनोद गट़टाणी, नेता प्रतिपक्ष राजेश कचावटिया, फिरोज खान, बन्नाराम ढलवाल, हनुमान जाखड़, कालूराम अजमेरा सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement