सादुलशहर:-वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय को लगाया ताला


मृत पशुओं के अवशेष गिराए तहसील कार्यालय के सामने
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलशहर।(मनीष शर्मा) पालिका के सफाई कर्मचारियों का 3 माह से लटके वेतन को लेकर सफाई सेवकों ने मंगलवार को आक्रोश फैल गया इसके चलते अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दि। वही एक ट्राली में रखे गए म्रत पशुओं के तहसील कार्यालय के समक्ष फेंक दिए।

 पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास किया परंतु सफाई कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया 

कड़ी मशक्कत के बाद जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझाइश कर मामले का निस्तारण करवाया प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों को वेतन शीघ्रता से जारी करने का विश्वास दिया गया हैं।


सफाई सेवकों को गत 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर रोष जताया। सफाई कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिले उनके आर्थिक संकट पैदा हो गया हैं, बैंक वालों ने नोटिस  निकाल दिया है बिजली का बिल नहीं भरने की वजह से बिजली बोर्ड ने भी उनके घरों के बिजली के कनेक्शन संबंध विच्छेद करना शुरू कर दिए हैं उनकी माली हालत खराब हो गई है इसलिए सफाई कर्मचारियों ने आज मंगलवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है 

घटना की सूचना पाकर ASI कुलविंदर सिंह बंत  राम प्रहलाद कड़वासरा आदि ने सफाई सेवकों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक कनिष्ठ अभियंता चंदन दीप  देओल दौलत राम चालिया मनीष शर्मा से संपर्क कर सभी को विश्वास दिलाया कि पालिका सफाई कर्मचारी का वेतन प्रमुखता से उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा जनप्रतिनिधि सफाई सेवकों को विश्वास दिलाया तब कहीं जाकर 3 घंटे के बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर ललित कुमार घनश्याम कंडारा राकेश कुमार राजेश कुमार विष्णु भंवरलाल जमादार ओमप्रकाश बबलू भारत राम आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ