रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सीकर । निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर से कुमावतो का मोहल्ला सीकर में लीला देवी उम्र 62 वर्ष नाम की महिला को डेंगू होने की प्राप्त सूचना के अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने जिला स्तरीय रेपीड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया जिसमें एपिडेमियोलोजिस्ट अम्बिका प्रसाद एव स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक माथुर सहित अन्य कार्मिकों को एंटमोलोजिकल सर्वे एवं एंटी लार्वल कार्रवाई करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिए गए।
इस पर आरआरटी टीम ने कुमावतो का मोहल्ला में पहुँच कर रोकथाम, उपचार और सर्वे कार्य किया। इस कार्यवाही के दौरान परिजनों ने बताया कि उक्त महिला को कुछ वर्षों से अस्थमा की शिकायत थी जिस पर दिनांक 16-02-2018 डीकेएस जयपुर में भर्ती करवाया गया था। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला ने बताया कि सर्वे के दौरान 36 घरों का सर्वे किया गया, 78 कमरों में पायरिथ्रीम स्प्रे किया गया, 5 ब्लड स्लाइड ली गई एवं डेंगू से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। एंटमोलोजिकल सर्वे के दोरान डेंगू कारक मच्छर प्रजाति एडिज नहीं पायी गयी।
इसी प्रकार एक अन्य डेंगू केस ग्राम सरवडी, कुंदन कि नाथी देवी उम्र 65 वर्ष की भी निदेशालय से डेंगू पोजिटिव होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ ने ब्लॉक स्तरीय रेपीड रेस्पॉन्स टीम को एंटी लार्वल कार्रवाई करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला ने बताया कि सर्वे के दौरान 46 घरों का सर्वे किया गया, 136 कमरों में पायरिथ्रीम स्प्रे किया गया, 6 ब्लड स्लाइड ली गई एवं डेंगू से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाइयां डायग्नोस्टिक किट कीटनाशक एवं लार्विसाइड पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है साथ ही जिला अस्पताल सीकर पर डेंगू की एलाइजा जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।
कार्यवाही के दौरान आमजन में मच्छर का प्रजनन रोकने के लिए पानी की खेलियों, टंकियों आदि को साफ और ढक कर रखने एवं अनावश्यक पानी का फैलाव रोकने की जानकारी दी गई ताकि रोग से बचाव सके ,आईईसी सामग्री का वितरण किया गया।
चिकित्सा विभाग ने करवाई फोगिंग
कुमवातों का मोहल्ला सीकर शहर नगर परिषद के सहयोग से कुल 4 गलियों में फोगिंग करवायी गयी साथ ही कुदन के गाँव सरवडी में ब्रहामणों का मोहल्ला में स्वास्थ्य निरीक्षक हरिप्रसाद एवं एमपीडब्लू लालसिंह द्वारा 5 गलियों में फोगिंग करवाई गयी।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे