हनुमानगढ़:-किसान नेताओं की गिरफ्तारी का जगह-जगह हुआ विरोध


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चारणवासी(जयलाल वर्मा)। सरकार किसानों को चार साल में कुछ दे नहीं पाई ओर बजट में भी किसानों के हित में खोखले दावें किए। किसानों ने सरकार को अपनी ताकत दिखाने के लिए 22 फरवरी को जयपुर आदोलन करने का निर्णय लिया। अब सरकार किसानों के आंदोलन को कूचलने व स्थगित करवाने के लिए किसान नेताओं को गिरफ्तार करवा कर घटिया हरतक कर रही है 

लेकिन किसान अब पिछे नहीं हटेगें। ये बात मंगलवार शाम को गांव जसाना में हुई अखिल भारतीय किसान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परषिद सदस्य राजेन्द्र कुमार सिहाग ने कहीं। आयोजित सभा में किसानों ने पुलिस द्वारा आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए सरकार को आर-पार की लड़ाई जारी रखने की बात कहीं। 

सभा में गांव रामसरा, गुडिय़ा,राजपुरिया, चारणवासी,मलवाणी,रतनपुरा, फेफाना,पदमपुरा, जनानिया, पिचकरांई, मोधूवाली ढाणी सहित गांवों, चकों के किसान मौजूद थे। इस अवसर पर जिंद्रपाल गोदारा,सज्जन कुमार,रामकुमार,राकेश,श्योपत सिंह,हरपत सहित किसानों के अलावा गांवों के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ