Advertisement

Advertisement

शराब ठेकेदारों ने जताया नवीनीकरण फीस का विरोध,बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की


सादुलशहर (मनीष शर्मा)। सरकार ने अंग्रेजी एवं देसी शराब के अनुज्ञधारी  ठेकेदारों से  2017 -18 के लिए जारी अनुज्ञा पत्रों का आगामी वित्तीय वर्ष 2018 उनके लिए सशर्त नवीनीकरण करना तैयार किया है जिसका कि क्षेत्र के शराब ठेकेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है विरोध स्वरूप शनिवार को शराब ठेकेदारों की बैठक निकटवर्ती गांव तख्त हजारा में रिंकू ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।



बैठक में सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए शराब की दुकानों की नवीनीकरण की फीस बढ़ोतरी का विरोध जताते हुए ठेकेदारों ने बताया कि वर्ष 2018 19 के लिए वार्षिक एकांकी विशेषाधिकार राशि 15% बढ़ोतरी करने के बाद 16% नवीनीकरण फीस जमा करवाई जा रही है जो कि वापस ली जावे ठेकेदार सुरेंद्र फुटेला कैलाश माहिया, रिंकू ठाकरे ने बताया कि गत माह ही सरकार ने देसी शराब की प्रत्येक पेटी पर ₹53 एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है तथा पूर्व में ठेके की मासिक गारंटी भी बहुत ज्यादा होने के कारण मदीरा व्यवसाय में लगातार घाटा हो रहा है ऐसे में नवीनीकरण फीस बढ़ोतरी करना मदिरा व्यवसाइयों के साथ अन्याय होगा इसलिए नवीनीकरण फीस वापस ली जावे बैठक में ठेकेदारीकरण फीस वापस ली जावे बैठक में ठेकेदार संजय बेनीवाल, बिल्लू गाबा श्रीगंगानगर, रमेश चलाना हनुमानगढ़ ,राकेश मदान ,अमन मक्कड,़ महताब सिंह गुरिया अशोक बिश्नोई , गोरु बिश्नोई सुखजिंदर नैनी आदि मौजूद थे



 ज्ञात रहे गत वर्ष शराब ठेकों की लॉटरी के समय लोगों में इस व्यवसाय के प्रति कोई जान नहीं दिखाया था आबकारी विभाग ने अपनी इज्जत बचाने की खातिर अपने नजदीकी ठेकेदारों पर दबाव बनाते हुए क्षेत्र की मदिरा दुकानों पर एक,एक, दो दो लॉटरी गिरवा दी थी ताकि साख बचाई जा सके लेकिन फिर भी अधिकाश दुकाने खाली रही इस कारण कई मई माह में अनेकों दुकानों पर पुनःलॉटरी अपनाई गई पूर्व में ठेकों की मासिक गारंटी में बढ़ोतरी के कारण ठेकेदारों ने जिले में अधिकांशअधिकांश दोनों में लॉटरी लगाने में कोई रुचि नहीं ली इस बार नवीनीकरण फीस बढ़ोतरी के कारण विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

क्या है नवीनीकरण नियम 

अंग्रेजी मदिरा पर बेसिक लाइसेंस की 1200000 रुपए और न्यूनतम स्पेशल बैंड फीस ₹500000 ली जाएगी इस प्रकार ठेकेदार को कुल 1700000 रुपए की राशि नवीनीकरण आवेदन के साथ आवेदन शुल्क के रूप में राजकोष में जमा करवानी होगी तत्पश्चात में 8 फरवरी तक आवेदन जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में शाम 6:00 बजे तक जमा करवाया जा सकेगा शेष रकम 28 फरवरी तक जमा करवानी होगी इसी प्रकार जिले में देसी शराब की दुकानों का नवीनीकरण भी किया जाएगा लेकिन इसके लिए देसी शराब की दुकान की गत वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित एकांकी विशेषाधिकार राशि में 15% वृद्धि कर दी गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement