Advertisement

Advertisement

जिप्सम माफियों की अब खैर नहीं।बेनीवाल हुंकार रैली आज।किरोड़ीलाल भी शामिल।...

खाजूवाला(सुरेंद्र डेलू) सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध जिप्सम का कारोबार हो रहा है जिप्सम  माफियाओं द्वारा वन विभाग की भूमि पर भी जिप्सम का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है इसकी सूचना पर खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश देव तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई क्षेत्रीय वन अधिकारी खनन विभाग की टीम शनिवार सुबह मौके पर पहुंची तो



 मौके पर से मशीनों को हटा लिया गया था पूरी तहकीकात करने के बाद पास में ही चल रही लीज पर खनन किया जा रहा था लीज की आड़ में वन विभाग की भूमि पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है मौके पर पहुंचे अधिकारी ने एक बड़ी एलएनटी मशीन को जब्त कर  खाजूवाला पुलिस के सुपुर्द किया है वही खातेदारी जमीन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में वन विभाग के एरिया में अवैध खनन हो रहा है 



जिप्सम लीज मालिकों द्वारा आस-पास के किसानों को डराया धमकाया जा रहा है इन जिप्सम माफियाओं द्वारा खेतों के रास्ते की जगह-जगह से पुलिया तोड़ दी गई है कहीं आंगनबाड़ी की दीवार तोड़ दी गई है जिसकी शिकायत पर पहुंचे एक किसान ने उपखंड अधिकारी रमेश देव से शिकायत की तो लीज मालिक द्वारा उन्हें धमकाया गया 




और मारने की भी धमकी दी गई तुरंत उपखंड अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए उनके पास में ही काफी बड़ी भू भाग में जिप्सम का अवैध खनन करती एक एलएनटी मशीन भी पकड़ी गई जिसे मौके पर पुलिस को बुला कर उनके सुपुर्द किया गया यह अवैध सफेद सोने का कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से पिछले काफी समय से चल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement