चूरू:-साक्षात्कार रविवार को


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंन्टरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी माध्यम कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं कक्षा विज्ञान, कला एवं वाण्ज्यि संकाय के विद्यालय हेतू अनुभवी एवं प्रशिक्षित अध्यापकों का दो दिवसीय साक्षात्कार हेतु दिनांक 25 व 26 को होगा। 

संस्था निदेशक कौशल पूनियां ने बताया कि कुल पद 32 हेतु प्रशिक्षित अध्यापकों का साक्षात्कार खैमाणा रोड़ स्थित विद्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे से शांय 4 बजे तक होगा। प्राचार्या अनिता सिहाग ने बताया कि साक्षात्कार में एन.टी.टी., पी.आर.टी, टी.जी.टी., पी.जी.टी., (विज्ञान, कला, वाणिज्य) संगीत, कला, नृत्य अध्यापक तथा शारिरिक शिक्षक शामिल हैं।

 इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा  एवं अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ समयानुसार विद्यालय प्रागंण में व्यक्तिगत उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ