रिहा किसान नेताओ का स्वातगत कर निकाला जुलूश
अभिभाषक संघ ने दिया किसानो को समर्थन
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। किसानों द्वारा कर्जा माफी सहित विभिन्न मॉगांे को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान जयपुर कूॅच कर रहे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर उनकी रिहाई को लेकर सैकड़ो किसानों ने उपखण्ड कार्यालय के सामने एक सभा की तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यंमत्री की शव यात्रा निकालकर उनके पुतले का दहन किया व सब जेल से रिहा हुऐ चार में से तीन किसान नेताओं को माल्यापर्ण कर गुलाल लगाकर व पटाखे छुड़ाकर उनका भव्य स्वागत किया।
शुक्रवार को दोपहर मिनी सचिवालय के सामने एकत्रित होकर किसानों ने सरकार के खिलाफ आयोजित सभा मंे सरकार की किसानो के प्रति दमनकारी नीतियो की आलोचना करते हुए कहा कि वसुन्धरा सरकार ने 13 सितम्बर 2017 को किसान सभा के पदाधिकारियो के साथ हुए लिखित समझौते का अब तक लागू नही किया। वही इस बजट में किसानों ने ऋण माफ करने की घोषणा भी दिखावा मात्र है,
इस घोषणा से प्रदेश के 2 प्रतिशत किसान भी लाभान्वित नहीं होंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के मंत्री बनवारीलाल बेनिवाल, सुनिल पूनिया, अजीतसिंह, जगतसिंह, संजय बेरासर, पवन राहड़ आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को शिघ्र ही लागूू करने की मॉग की। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के महावीर प्रसाद पूनिया, रामनिवास गुर्जर, प्रीतम शर्मा व अन्य अधिवक्ताओ ने सभा को सम्बोधित कर किसानों की आदोलन को अपना समर्थन देते हुए सरकार से किसानों की मॉगों पर सहानुभूती पूर्ण विचार करने का आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभा के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली जो कस्बे के प्रमुख सड़क मार्गो से होकर वापस मिनी सचिवालय पहुॅची तथा वहां पूतले का दहन किया गया।
इसके बाद सभी किसान एकत्रीत होकर उपकारागृह राजगढ पहुॅचे जहां गिरफ्तार किये गये चार किसान नेता बन्द थें उनमें से सरकार के आदेशानुसार तीन किसान नेता कामरेड भगतसिह, भीमसिंह व मुनेश को रिहा किया गया तो किसानों ने सबजेल के आगे रिहा किसानों का माल्यापर्णकर गुलाल लगाकर उनका स्वातगत कर पटाखे छुड़ाये। इस अवसर पर कामरेड भगतसिह ने कहा कि हमारे अभी ओर किसान राज्य की विभिन्न जेलो में आदोलन के दोरान बन्द है साथ ही हमारी तहसील के प्रमुख किसान नेता माईचन्द बागोरिया की रिहाई के लिए शनिवार 24 फरवरी को अपने-अपने गॉवो में निकलने वाली प्रमुख सडक मार्गो पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगे। इसके बाद सभी किसान उपकारागृह के आगे से जुलूश के रूप मे किसान सभा कार्यालय पहॅुचे।


0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे