चूरू:-राष्ट्रीय स्तरीय अणुव्रत निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओ को किया पुरूस्कृत


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास, नई दिल्ली की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय अणुव्रत निबंध प्रतियोगिता मेें मोहता पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी दिव्या जैन का अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में ऑल राजस्थान में प्रथम स्थान तथा हर्ष शर्मा का पांचवां स्थान तथा अणुव्रत चित्रकला प्रतियोगिता में उर्वशी राठौड़ का ऑल राजस्थान में चौथा स्थान प्राप्त करने पर शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष कौशल पूनिया, संगठन मंत्री उमाशंकर तथा सचिव कमल बोथरा थे। 

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कौशल पूनिया ने कहा कि पुरस्कार की कोई कीमत नहीं होती है, पुरस्कार अमूल्य है तथा यह सदैव हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। उन्होंने अपने आप को मोहता स्कूल का ही पूर्व विद्यार्थी बताते हुए गर्व जताया। समिति के संगठन मंत्री उमाशंकर ने पुरस्कार को बहुमूल्य बताते हुए पुरस्कारों को सदैव संभालकर रखने की प्रेरणा दी। सचिव कमल बोथरा ने अणुव्रत आचार संहिता के बारे में विद्यार्थियांे को जानकारी दी तथा पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मोहता विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा दिव्या जैन का ऑल राजस्थाल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आए हुए अतिथियों व विद्यालय प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार, मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

विद्यार्थी हर्ष शर्मा तथा उर्वशी राठौड़ का ऑल राजस्थान में स्थान प्राप्त करने पर मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रियांशी तथा विनीत स्वामी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अभिनंदन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से उपहार देकर एवं माल्यार्पण कर विजेता छात्राआंे का अभिनंदन कर मुंह मीठा करवाया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य आरके अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियो की प्रतिभा में निखार आता है।

उपप्राचार्य इंद्रसिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल को पहचानें। वरिष्ठ शिक्षिका सीमा साबू तथा अदरीश गहलोत ने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मोहता स्कूल के स्काउट्स के विभिन्न कैंप, रैली व प्रतियागिताओं मंे भाग लेने वाले स्काउट्स तथा स्काउट्स शिक्षक आर.एस. शेखावत को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ