Advertisement

Advertisement

कश्मीर घाटी के दूरस्थ क्षेत्रों से आये विद्यार्थी करेंगे जयपुर भ्रमण


जयपुर, । जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए 50 बच्चों के दल ने शुक्रवार को जिला कलक्टे्रट सभागार में सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन से मुलाकात की। 






श्री महाजन ने जम्मू कश्मीर से आए विद्यार्थियों को भारत दर्शन यात्रा की शुभकामनाएें दी साथ ही कहा की शिक्षा एक ऎसा माध्यम है जहां से आप अपने भविष्य को बदल सकते है। इसलिए खूब पढ़ाई कीजिए और जयपुर के ऎतिहासिक धरोहरो पर भ्रमण कीजिए। बी.एस.एफ द्वारा करवाया जा रहे भारत दर्शन मे 6जी क्लास से 8जी क्लास तक के बच्चे शामिल है,





 जिसमें 50 लड़कियां और 50 लड़के सम्मिलित है। ये बच्चे जयपुर के आमेर पैलेस, जन्तर मंतर हवामहल, सीटी पैलेस, जयगढ़, नाहरगढ़ किला का भ्रमण करने के पश्चात् दिल्ली, आगरा, अमृतसर, सहित अन्य जगहों पर भ्रमण करेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (साउथ) श्री हरिसिंह मीणा 69 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट श्री अहसन शाहेदी, उप कमाडेंट श्री रोज कुमार सहित जम्मू कश्मीर से आए सरकारी स्कूल के बच्चे सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement