हनुमानगढ़। अटल सेवा केन्द्रो में नियुक्त कार्यरत सुरक्षा कर्मियों की प्लेसमेंट एजेंसी बदलने की मांग को लेकर मंगलवार पंचायती राज सुरक्षा कार्मिक संघ के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बेनीवाल की अगुवाई में उपशाखा पीलीबंगा के सुरक्षा कर्मियों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व् उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि अटल सेवा केन्द्रो पर जॉब आउट सोर्सिस बेसिस के आधार पर सुरक्षा कर्मी नियुक्त है। अटल सेवा केन्द्रो पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को प्लेसमेंट एजेंसी मन-माना एवं विभिन्न प्रकार की कटोतिया कर नाममात्र का भुगतान कर शोषण कर रही है। प्रताप सिंह बेनीवाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों से काम समान रूप से लिया जा रहा है जिले में अलग अलग प्लेसमेंट एजेंसिया सुरक्षा कर्मियों को 27 सौ 29 सौ 32 सौ 35 सौ तक का अलग अलग भुगतान कर रही है। इसके अलावा उक्त प्लेसमेंट एजेंसिया द्वारा अपना कमीशन व् जीएसटी काटकर सुरक्षा कर्मियों को भुगतान करती है।
इसके बारे में पीलीबंगा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ज्ञापन में सभी सुरक्षा कर्मियों को सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली एक ही प्लेसमेंट एजेंसी से अनुबंधित करने,जीएसटी का भुगतान अलग से करवाने ,प्रतेक माह की पांच तारीख तक भुगतान करवाने ,श्रम विभाग के अनुसार 207 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करवाने की मांग की गयी है।
इस दौरान छिंदरपाल ,मानाराम ,पालाराम,धनराज ,सीताराम ,मुकेश ,सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे। इससे पूर्व आयोजित संगठन सदस्यों की बैठक में पीलीबंगा कार्यकारिणी का गठन करते हुए ,मानाराम को अध्यक्ष ,सुरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष ,सुखदेव को कोषाध्यक्ष ,व् छिंदरपाल को सचिव नियुक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे