बछड़े से दुष्कर्म मामले में पुलिस की कार्रवाई से उत्साहित शिव सेना,टाउन पुलिस को दिया धन्यवाद


हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 17 में गऊ के बछड़े के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने के सराहनीय कार्य के लिए सोमवार को शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा वह महिला मोर्चा की जिला सचिव किरना शर्मा द्वारा टाउन थाना अधिकारी अनवर खान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। 

इस अवसर पर शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा ने बताया कि वार्ड नंबर 17 के नरेंद्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह मजबी सिख को गांव के बछड़े के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा टाउन थाने में फोन पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर टाउन थाना अधिकारी द्वारा तुरंत प्रभाव से आरोपी को पकड़ लिया गया। इस अवसर पर महेंद्र अरोड़ा ने कहा कि यह कैसा घोर कलयुग आ गया है 

जिस गौ माता की हम पूजा करते हैं ऐसे पापियों द्वारा उसे भी नहीं बख्शा गया उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि शिवसेना सदैव हिंदू धर्म की रक्षा करती आई है और आगे भी करती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ