Advertisement

Advertisement

बजट पर क्या बोले हनुमानगढ़ के पक्ष,विपक्ष के नेता


बजट को चुनावी रणनीति के तहत लुभावना बना गया हैं। लेकिन हनुमानगढ की जनता के लिए इस अंतिम बजट में कुछ भी नहीं आना बहुत ही बड़ी शर्म की बात हैं। बजट किसी भी वर्ग के लिए सही नहीं हैं। कृषि महाविद्यालय व हॉस्पिटल के बेड बढाने की जैसी मांग भी पूर्ण नहीं कि गयी हैं। सरकार का बजट फैल ही मानेंगे- रघुवीर वर्मा, कॉमरेड हनुमानगढ़








बजट जनता के लिए बिल्कुल निराशाजनक रहा हैं। युवाओ के साथ रोजगार के नाम पर छल किया गया हैं। बजट पूरा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं लेकिन फिर भी हनुमानगढ़ के लिए बजट में कुछ भी देखने को नहीं मिला है। किसानों के साथ भी धोखा हुआ है-  के.सी. बिश्नोई,जिलाध्यक्ष कोंग्रेस कमेटी हनुमानगढ़








राजस्थान सरकार का आज प्रस्तुत बजट किसान विरोधी है इस बजट में किसान की रबी -2017-18 की प्रमुख फसल सरसो,चना एव जो की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद करने की कोई घोषणा नही की गई है और ना ही बजट में इस के लिये कोई बजटीय प्रावधान किया गया है,बजट में किसानों के 50000 रु कर्ज माफी की बात कही जा रही है परन्तु बजट बाद कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों के 50000 रु तक के कर्ज माफ करने की बात है यह माफी ऊंट के मुंह मे जीरे के सामान है सहकारी बैंकों का बहुत कम लोगो के पास ऋण है,खेती बचाओ किसान बचाओ मोर्चा बजटीय प्रावधानों को अपर्याप्त मानता है एव रबी फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद करने एवं किसान का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने की मांग करता है- प्रो. ओम जांगू,खेती बचाओ-किसान बचाओ मोर्चा हनुमानगढ़ 







किसानों के हितों का ध्यान रखा गया हैं। बजट में किसानों के लिए आयोग बनाने की भी बात कही गयी हैं तो वहीं किसानों की 50 हज़ार तक कि ऋण माफी भी की गई हैं। युवाओ को भी रोजगार देने का भरपूर प्रयास किया गया हैं। राजस्थान सरकार का बजट सभी वर्ग के लिए अच्छा साबित होगा- बलबीर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष बीजेपी हनुमानगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement