Advertisement

Advertisement

एयरस्ट्राइक : एयरफोर्स ने सरकार को सौंपे सबूत,निशाने पर लगे 80 % बम


नई दिल्ली(जी.एन.एस) वायु सेना ने मोदी सरकार को एयर स्ट्राइक से जुड़े सारे दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। इन सबूतों में एयरस्ट्राइक की तस्वीरें भी शामिल बताई गई है। सेना ने बताया कि उनके अधिकतर निशाने सही लगे हैं। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर बड़ा अपडेट सामने आया है। वायुसेना ने मोदी सरकार को 12 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। इसमें वायुसेना ने बालाकोट के उस क्षेत्र की हाई रिजोल्यूलेशन तस्वीरें भी साझा की गई हैं। यह रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस बात का निर्णय मोदी सरकार तय करेगी।


वायुसेना की रिपोर्ट के अनुसार बालाकोट में उनके 80 फीसदी निशाने सही लगना बताया गया है। यह बम मौजूद बिल्डिंगों के सीधे अंदर गए हैं, यही कारण है कि जो भी तबाही हुई है वह अंदर होना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ है उन्होंने सीधे छत को भेदा और अपने टारगेट पर वार कर दिया।


एयरफोर्स की इस रिपोर्ट के अनुसार बालाकोट में जिस समय यह एयरस्ट्राइक की गई तो वहां मौजूद सभी टारगेट को तबाह कर दिया। आपको बताते जाए कि 14 फरवरी को जैश ने पुलवामा में आतंकी हमला करवाया था, इसके खिलाफ भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था। एयरस्ट्राइक में सेना ने मिराज-2000 का इस्तेमाल किया था और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement