रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। मंगलवार को गांव रणजीतपुरा के ग्रामीण कृष्णलाल पुत्र टीकूराम ने उपखण्ड अधिकारी को ने अपने पुत्र सुभाष बाजिया पुत्र कृष्णलाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार कृष्णलाल का पुत्र सुभाष बाजिया ने कृष्णलाल की जायदाद व पशुओं पर कब्जा करने की सोच को लेकर कृष्णलाल व उसकी पत्नी व उसकी पुत्री व दोहती को पहले खेत में प्रवेश करने से रोका और उसके पश्चात 10 दिन पहले उसके रिहायशी मकान में जबरदस्ती घुस कर कृष्णलाल सहित उसकी पत्नी, बेटि व दोहती को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।
इस संबंध में 10 फरवरी को सीआई पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में प्रार्थना पत्र दिया गया है। ज्ञापन में मांग कि है कि कृष्णलाल को उसके उक्त रिहायशी मकान का कब्जा दिलवाया जाये व कृष्णलाल को न्याय दिलवाकर सुभाष बाजिया के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे