हनुमानगढ़:-भारतीय मजदूर संघ ने किया केंद्रीय बजट का विरोध


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। भारतीय मजदूर संघ हनुमानगढ़ द्वारा श्रमिकों के लिए केन्द्रीय बजट में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के खिलाफ मंगलवार को काला दिवस के रुप में मनाया गया। भारतीय मजदूर संघ के कृष्ण तायल के नेतृत्व में विद्युत विभाग जंक्शन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 

कृष्ण तायल ने बताया कि मंगलवार को राज्य भर के सभी 33 जिलो के औद्योगिक संस्थानों एवं क्षेत्रो में कार्यरत श्रमिकों की मागों के संबन्ध में काला बैज एवं काली पट्टीयां बांधकर कार्य किया गया व प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि भारतीय मजदूर संघ 26 एवं 27 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले भारतीय श्रम सम्मेलन का भी बहिष्कार करेंगे।

 इसी दिन देश भर में प्रदर्शन एवं धरना भी देगें। विज्ञान भवन नई दिल्ली में 26-27 फरवरी को  होने वाले भारतीय श्रम सम्मेलन के समक्ष भारी विरोध प्रदर्शन करेगें। भारतीय मजदूर संघ की प्रमुख मांगों में असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने, ई.पी.एफ. पेंशन 1000 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए प्रतिमाह देने, जीएसटी के कारण प्रभावित श्रम कल्याण बोर्डों के लिए शेष राशि की प्रतिपूर्ति, बीमार उद्योगों को पुनर्जीवित करने, 5 लाख रुपाये तक के वेतन भोगी वर्गो के लिए आयकर की छूट बढ़ाने व अन्य मागों में लेबर ला रिफाम्र्स, समान कार्य के लिए समान वेतन, ठेका श्रमिको की समस्याओं का समाधान शामिल हैे।

 इस मौके पर अमर सिंह, रवि कुमार, सोनू मजोका, विकास चौधरी, पाल सिंह, प्रवीण चावला, पूजा भठेजा, नेहा महाजन, ममता, अमित सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ