हनुमानगढ़:-अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ सदस्यों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़ । संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरो की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष रवि कुमार की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार की विभिन योजनाओ व राजकीय कार्यो हेतु विभिन विभागों में  संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किये गए थे

 जो दैनिक राजकीय कार्यो को राजकीय कर्मचारी की भांति पूर्ण  निष्ठा व जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे है। संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनजीओ के मार्फत रखा जाता है तथा एनजीओ द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों को उनकी योग्यता और कार्य के अनुरूप भुगतान न कर शोषण किया जा रहा है ।रवि कुमार ने बताया कि जिस प्रकार चिकित्सा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन  को  प्लेसमेंट एजेंसी  से हटाकर सीधा संविदा  पर सीधा पदस्थापन किया गया है 

उसी प्रकार विभिन विभागों में कार्यरत से  कंप्यूटर ऑपरेटर को भी एनजीओ से हटाकर संविदा पर नियुक्त किया जाता है तो एनजीओ द्वारा किये जा रहे  कंप्यूटर ऑपरेटरों के आर्थिक शोषण को  समाप्त किया जा सकता है ।  ज्ञापन में सभी राजकीय विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन का पद  स्वीकृत कर उन्हें पदस्थापित करने , ठेका प्रथा समाप्त कर कंप्यूटर ऑपरेटरो का भुगतान बैंक खातों के माध्यम से करते हुए इएसई ओर पीएफ की सुविधा प्रदान करने,वित्त विभाग के निर्देशनुसार वर्ष की जाने वाली वेतन व्रद्धि का लाभ कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी दिलवाने की मांग की गई है ।

 इस दौरान अभिमन्यु नथैया, त्रिलोकचंद ,सोहनलाल, राजेंद्र कुमार ,रवि शर्मा ,चंद्रशेखर ,ओम प्रकाश, मुकेश , मेहमत सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ