रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर बाइक रैली का आयोजन किया गया।जो जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम से रवाना होकर भगत सिंह चौक होते हुए आशीष सिनेमा के पास समाप्त हुई। रैली को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी यादराम फांसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर और एसपी के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ सुरेन्द्र पुरोहित, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक शकुंतला चौधरी, ट्रैफिक थाना इंचार्ज अनिल चिंदा, एसआई चंद्रभान,बैबी हैप्पी कॉलेज चेयरमैन आशीष विजय, कॉलेज प्रशासक परमानंद सैनी, सरस्वती कॉलेज प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा, राजस्थान कॉलेज प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित, महिला सुपरवाइजर रजनी, मधु महाजन, आशा, कंप्यूटर ऑपरेटर निशा, सरोज समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। खास बात ये कि इस अवसर पर जिला कलक्टर और एसपी ने खुद की सरकारी गाड़ी पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का लोगो भी खुद लगाया।
बाइक रैली में बैबी हैप्पी कॉलेज, सरस्वती कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, एनपीएस स्कूल, गुरू हरिकिसन स्कूल, एसकेडी कॉलेज समेत कई कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल थे। बाइक रैली जंक्शन स्थित स्टेडियम से रवाना होकर सदर थाना, जंक्शन थाना, अंंबेडकर चौक, राजीव चौक होते हुए भगत सिंह चौक पहुंची। जहां से होते हुए आगे आशीष सिनेमा के पास इसका समापन हुआ। खास बात ये भी कि बाइक रैली में सभी स्टू़डेंट्स ने हेलमेट पहन कर सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया।
महिला अधिकारिता की उपनिदेशक शकुंतला चौधरी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ८ मार्च को झुंझुनूं आ रहे हैं। जहां वे देश के सभी ७१४ जिलों में इस अभियान की शुरूआत करेंगे। साथ ही इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले १० जिलों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
पिछले तीन सालों में ये योजना देशभर के कुल १६१ जिलों में ही चल रही थी। जिसमें राजस्थान के हनुमानगढ़ समेत कुल १४ जिले शामिल हैं। प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम और ८ मार्च को आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ही जिला मुख्यालय पर सोमवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। शकुंतला चौधरी ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को सभी सरकारी स्कूलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ''लोगो'' को बनाने को लेकर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।
बुधवार से ८ मार्च तक भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग की ओर से भेजी गई ५ टीमों के जरिए जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश देने को लेकर नुक्कड़ नाटकों के आयोजन करवाए जाएंगे। प्रत्येक टीम प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों पर कार्यक्रम देगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे