हनुमानगढ़:-किसानो की गिरफ्तारी पर रोष,सीएम का फूंका पुतला


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ ! किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में प्रस्तावित महारैली के दो दिन पूर्व राज्य सरकार के आदेशों से पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में  बुधवार अखिल भारतीय किसान सभा व माकपा कार्यकर्ताओ द्वारा कलेक्ट्रेट प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।

 इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य मण्डल सचिव कांग्रेस रामेश्वर वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शांति पूर्ण चल रहे किसान आंदोलन को दबाने के लिए किसान सभा व माकपा नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस तरह के निर्णयों व कार्यवाही का राजस्थान का किसान व्यापक विरोध करते हुए 22 फरवरी गुरूवार को विधान सभा का घेराव करेगा। काॅमरेट रघुवीर वर्मा ने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त करने, आवारा पशुओं से निजात दिलवाने, किसानों को पेंशन जारी करने आदि मांगों को लेकर गुरूवार को जयपुर में प्रस्तावित विधान सभा के घेराव में हनुमानगढ से हजारों की संख्या में
किसान भाग लेंगे।

 इस दौरान माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा, बलदेव सिंह मक्कासर, आत्मा सिंह, मलकीत सिंह, चन्द्रकला वर्मा, शेरसिंह शाक्य, सर्वजीेत कौर , बी एस पेंटर्स, एस एफ आई जिलाअध्यक्ष नासीर खान, छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, ओम स्वामी, बहादुर सिंह चैहान, राजेन्द्र नोखवाल, हिम्मत सिंह, राजेश नोखवाल, मुकेश गोदारा, हरजी वर्मा, राजेन्द्र मूंड, देवीलाल, अगंद सिंह, बसंत सिंह , सहित सैंकड़ो की संख्या में माकपा कार्यकर्ता व किसान सभा के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ