चूरू:-देवेंद्र झाझडि़या होंगे चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसेडर


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजगढ तहसील के गॉव झाझडि़या की ढाणी निवासी व देश के लिए दो बार पैराओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के लोकप्रिय एथलीट देवेंद्र झाझडि़या को राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। 

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत की ओर से जारी पत्र के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया गया है। मतदाता जागरुकता संबंधी गतिविधियों में झाझडि़या की सक्रियता की सराहना की गई है। वे भविष्य में होने वाले मतदाता जागरुकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

 झाझडि़या ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़़ा लोकतंत्र है और निर्वाचन लोकतंत्र के उत्सव की तरह होते हैं। लोकतंत्र के इस उत्सव में वे खुद को दी गई इस नई भूमिका से उत्साहित हैं। उन्होंने आमजन, खासकर युवाओं के लिए अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत की कीमत है। इसलिए प्रत्येक वयस्क युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराए तथा आवश्यक तौर पर मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ