चूरू:-पीपल का पेड़ उखाड़ने के विरोध में धरना दसवें दिन समाप्त,उखाड़ा गया वही पीपल का पेड़ लगाया


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कृषि उपज मण्डी के सामने लगे वर्षो पुराने पीपल के पेड़ को उखा़ड़ने के विरोध में चल रहा धरना दसवे दिन प्रशासन द्वारा उसी पेड़ को लगाने पर समाप्त कर दिया गया।
 ज्ञात हो कि 13 फरवरी को कृृषि उपजमण्डी के सामने खड़ा वर्षो पुराना पेड़ जेसीबी से उखाड़ दिया गया

 तथा उसी जगह पर पेड़ को लगाने की मॉग को लेकर गत दस दिनो से किसान सभा के संयोजक जगतसिंह के नेतृत्व में धरना चल रहा था तथा धरनार्थियो की मुख्य मॉग थी कि उखाड़े गये उसी पीपल पेड़ को वापस उसी जगह पर लगाया जावें। 

इस पर गुंरूवार को उपखण्ड अधिकारी की पहल पर नगरपालिका राजगढ ने उसी पीपल के पेड़ को वापस घरनार्थियो से वार्ता कर उसी जगह एक किनारे लगा दिया गया। जिस पर दस दिनो से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। इस दोरान माईराम सहारण, सुखबीर सहारण भामासी, किरसन सांगवान लाखलाण, चरणसिह ढिगारला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ