जयपुर:-आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच आरम्भ


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा लिपिक ग्रेड-द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2013 में चयनित अभ्यर्थियों में से आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को 199 अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं। इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने हेतु चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों यथा आयु, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की जांच एवं सत्यापन 22 एवं 23 फरवरी को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर में की जायेगी।

विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने अवगत कराया कि चयनित अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक एवं एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। इस संबंध में विस्तृत विवरण विभागीय बेवसाईट www.statistics.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ