जयपुर:-राज्य बीमा विभाग में लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का जांच कार्य प्रारम्भ


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,जयपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 318 पदों के विरूद्ध आवंटित लिपिक ग्रेड द्वितीय के चयनित अभ्यार्थियों के प्रशासनिक सुधार विभाग से प्राप्त हो गए हैं। इन आवेदन पत्रों की जांच एवं शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 19 फरवरी से प्रारम्भ  कर दिया गया है जो 23 फरवरी तक निदेशालय, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राज. जयपुर मुख्यालय पर किया जाएगा।

विभाग के निदेशक श्री भंवरलाल मेहरा ने बताया कि सत्यापन संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाईट www.sipf.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

कोई अभ्यार्थी अपरिहार्य कारणों से बुलाई गई तिथियों पर उपस्थित होने में असमर्थ हो तो 26 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे निदेशालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, मुख्यालय राज. जयपुर में संस्थापन शाखा (कमरा नं. 15) में उपस्थित हो सकते हैं। इसके पश्चात् अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ