रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की और से आयोजित दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक्पीठ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के उद्धाटन समारोह के मु य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फॉसल, विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र पुरोहित, बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रार िभक लालचंद बलाई, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र सिंह यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व प्रधानाचार्य शिवराज भारतीय ने सरस्वती वंदना कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फॉसल ने कहा कि शिक्षक भविष्य के समाज का निर्माता होता है, और इसी क्रम में हनुमानगढ़ के शिक्षक उल्लेखनीय कार्य कर रहे है जिसका परिणाम है कि हनुमानगढ़ का युवा सुसंस्कृत है। इसी के साथ साथ उन्होने हनुमानगढ़ जिले में मु यत: अन्र्तराज्य सीमा से सटे हुये क्षेत्रों में नशा प्रवृति को रोकने के लिये शिक्षाविदों को आगे आने का आहवान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्त संस्था प्रधान अपने अपने विलयों में व्द्यिर्थियों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करे तथा विद्यर्थियों को बताये कि यातायात नियमों की पालना अन्य के हित की न होकर स्वयं के हित की होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र पुरोहित ने कहा कि शिक्षा विभाग का सहयोग प्रशासन को हमेशा मिलता रहता है। उन्होने बताया हनुमानगढ़ जिले का ऐतिहासिक कार्यक्रम हनुमानगढ़ ओल िपक की सफलता में शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा। उन्होने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुये 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने के लिये जागरूक करने का आहवान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा ने विभाग की उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि गत वर्ष परीक्षा परिणाम में हनुमानगढ़ जिला अव्वल रहा है। उन्होने इस सफलता के लिये समस्त संस्था प्रधानों को श्रेय दिया। उन्होने समस्त प्रधानों से इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयास करने का आहवान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय ने कहा कि नये समाज की नींव शिक्षक ही रखता है और इन शिक्षकों के प्रयासों से हनुमानगढ़ युवा राष्ट्रीय ही नही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा व खेलों में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद बलाई ने पीईईओ के कार्य व उत्तरदायित्वों के शत प्रतिशत निर्वहन करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र यादव ने बताया कि यह वाकपीठ गोष्ठी दो दिन तक चलेगी जिसमें 80 जी की प्रक्रिया, कार्यालय संचालन व प्रबंधन, एसआई क्यू ई सटिफिकेशन, आदर्श विद्यालय संकल्पना एवं स्वच्छता, शैक्षिक उन्नयन, किशोरी बालिका समस्या व समाधान, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, रमसा संबंधी योजनाएं एवं लेखा संबंधी समस्याओं पर वार्ताएं होगी। इस गोष्ठी के मु य वक्ता दुलीचंद शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, सुरज प्रकाश, जयवीर सिंह, मोहनला वाधवानी, भुपेन्द्र सुथार, मनोहर लाल बिस्सु, सतेन्द्र कौर कलसी, रणवीर सिंह एडीपीसी होगे।
कार्यक्रम में महेन्द्र स्यिाग, गायत्री शर्मा, जयवीर सिंह, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, श्रीकृष्ण लाल सिंवल, रजनीश गोदारा, रमाकान्त टाटिया, पवन कौशिक, महा विद्यालय के चैयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उपप्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने पूरी टीम के साथ यातायात नियमों की पालना पर नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन वाकपीठ् संगोष्ठी सचित पुरूषोतम शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे