रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों व ज्ञानप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ के निर्देशों की अनुपालना में आज शुक्रवार को नेशनल पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में जिले का तीसरा लीगल लिटरेसी क्लब का शुभारभ पवन कुमार वर्मा, पूर्णकालिक सचिव एवं न्यायिक मजिस्टेट, विद्यालय प्रधानाचार्य हितेंद्र शर्मा, द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं विद्यार्थियों को कानून नियमों की जानकारी देकर किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रदीप कुमार ने बताया कि यह लीगल लिटरेसी क्लब विद्यालय के प्रिसिंपल की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के सहयोग से संचालित किया जावेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिसिपंल द्वारा इस क्लब की गतिविधियों के संचालन हेतु टीचर इन्चार्ज को नियुक्त किया जावेगा जो कि इस क्लब का सुचारू रूप से संचालन करेगा।
विद्यालय प्रिंसिपल हितेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया लीगल लिटरेसी क्लब विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी देने में एक सराहनीय कदम है, उन्होंने बताया कि इस क्लब में विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी, उनके अधिकारों की, बाल विवाह, बाल श्रम अधिनियम, रैगिंग तथा इसके अलावा अन्य आवश्यक जानकारी इसी क्लब में ही प्राप्त हो सकेगी।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के अनुसार इस क्लब का यह उद्देश्य है कि लोग कानून की जानकारी के अभाव में आज भी न्याय से वंचित है उन्हे मूलभूत कानूनी जानकारी नहीं होने के कारण वे कानून के विरूद्ध कृत्य करते है। इसलिये विद्यालयों मेें अध्ययनरत बच्चों को अपराधों, सामाजिक कुरूतियों तथा उनके प्रभावों के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रथम स्टेज पर ही मिल सकेगी तथा जिसके अच्छे परिणाम समाज को मिल सकेगें। ज्ञात रहे कि हनुमानगढ़ जिले में कुल 05 विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब खोले जावेगें शेष 2 लीगल लिटरेसी क्लब शुरू करने हेतु प्रयास किये जा रहे है जो कि 28 फरवरी 2018 से पहले शुरू कर दिये जायेगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे