![]() |
| Demo Photo |
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। डिग्गी में डूबने से मौत हुई एक दम्पती सहित तीन जनों का शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मरग दर्ज की है। इसकी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा कल शाम को बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव 11 एलकेडी गांव में हुआ था।
थाना के कार्यवाहक प्रभारी मोटाराम ने बताया कि 11 एलकेडी निवासी जयचंद मेघवाल गांव के ही एक जमींदार की खेत में काश्त करता था। कल शाम को जयचंद तथा उसका पुत्र रूपाराम तथा इसकी पत्नी बिमला देवी खेत में गये हुए थे। उसी दौरान जयचंद खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने गया हुआ था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। पास में ही कार्य कर रहे रूपाराम और उसकी पत्नी ने उसे गिरता हुआ देख लिया। उसे बचाने के लिए रूपाराम ने डिग्गी में छलांग लगा दी।
इनको बचाने बिमला भी डिग्गी में कूद गई। इन्हें तैरना नहीं आता था और डूबने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि करीब सात बजे खेत मालिक खेत में पहुंचा तो जयचंद का शव डिग्गी में तैर रहा था। उसने उसकी सूचना गांव में दे दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंच गये। इसकी सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से देसी जुगाड़ बनाकर जयचंद को बाहर निकाल लिया। उसी दौरान बिमला का भी शव डिग्गी में मिल गया।
इन्हें एक वाहन में डालकर सरकारी हस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिली कि रूपाराम भी लापता है।ग्रामीणों ने इसकी तलाश की तो रूपाराम का भी शव मिल गया। थानाप्रभारी ने बताया कि तीनों के शवों को रात में मोर्चरी में रखवाया। आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक जयचंद मेघवाल (40), उसका पुत्र 24 वर्षीय रूपाराम और उसकी पत्नी 21 वर्षीय बिमला का एक साथ गांव में अंतिम संस्कार करवा दिया। उन्होंने बताया कि बिमला तथा रूपाराम की शादी पिछले वर्ष अपे्रल माह में हुई थी। बताया गया कि इनके परिवार में 25 फरवरी की शादी थी और इसकी तैयारियां भी चल रही थी।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे