Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:- उधार लिए गहने नहीं लौटाने का आरोप


गोलूवाला (राजेश करड़वाल)। संदीप कुमार गोदारा पुत्र लूणाराम जाति जाट निवासी 36 एमओडी ने इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है । 


कि महेंद्र प्रताप पुत्र कृपाराम जाति जाट निवासी 4के के, सुमित्रा जाट निवासी 17 बीबी हाल व्यास कॉलोनी बिकानेर,प्रकाश देवी ,जितेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी 17 बीबी ने लगभग दो वर्ष पहले गंगानगर स्थित हमारी ज्वेलरी की दुकान से 9लाख रुपए के गहने उधार लिए थे ।


जो कि शादी के बाद वापस करने थे।कई दफा पंचायत भी हुई मगर दो वर्ष होने के बाद भी आज तक ना तो रुपए अदा किए और ना ही गहने लौटाए गए है। पुलिस ने धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement