बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले के नगर क्षेत्र में बैंक के गार्ड की बंदूक गिरने से अचानक गोली चल गई जिससे मौके पर मौजूद 4 लोग घायल हो गए।
चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अंसारी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का एक गार्ड बैंक का कैश लेकर कार से पहुंचा। कार से उतरने के दौरान गार्ड की बंदूक जमीन पर गिर गई और उससे फायर हो गया।
छर्रे लगने से सड़क से गुजरते चार लोग घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे