Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:- गोलूवाला आस्था इंटरनेशनल स्कूल में मनाया होली का पर्व


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,गोलूवाला। आस्था इंटरनेशनल एकेडमी में होली का पावन त्योंहार बच्चों व शाला स्टाफ ने बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया। प्रिंसिपल एम एल पिंगोरिया ने बच्चों को स बोधित करते हुए कहा कि भारतीय त्योहारों की ये विशेषता है कि ये अपने जनमानस को एकता की कड़ी में पिरोने के साथ साथ इसमे भाईचारे मानवता,स्नेह व समस्त नैतिकताओं का संदेश लेकर आते हैं।

 बच्चों द्वारा भारत माता,गणेश जी व तिरँगे की रंगोलियों बनाई गई व एक दूसरे को रंग लगा बाल्यवस्था में ही समाज को आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश प्रस्तुत किया। समस्त स्टाफ ने बच्चों के साथ घुल मिलकर उत्साहवर्धन व सहयोग किया। अध्यापक अनिल धावसी ने होली के इतिहास व महत्ता से बच्चों को अवगत करवाया। निदेशक हरदेव सिंह रमाणा ने बच्चों को पुरुष्कृत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement