दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना का सांसद निहालचंद ने किया शुभारंभ



हनुमानगढ़ ब्लॉक में अराईयांवाली ग्राम पंचायत से किया शुभारंभ 

हनुमानगढ़। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना का हनुमानगढ़ ब्लॉक में शुक्रवार को पूर्व मंत्री और श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद ने अराईयांवाली ग्राम पंचायत में शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री कृष्ण चौटिया, श्री बलबीर बिश्नोई, श्री अमित सहू, अराईयांवाली सरपंच श्रीमती गीता भागीरथ गोदारा, डीडीयूजीवाई के अधिशाषी अभियंता श्री ओमप्रकाश ढाका, सहायक अभियंता श्री दिनेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 







                                एसई जोधपुर डिस्कॉम श्री आरसी वर्मा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की नोहर और भादरा ब्लॉक में पहले शुरूआत हो चुकी है शुक्रवार को हनुमानगढ़ ब्लॉक में इसकी शुरूआत की गई। श्री वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले को कुल 58.45 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। 





जिसके अंतर्गत दो 33/11 केवी के सबस्टेशन, 1361.95 किलोमीटर 11 केवी लाइन, 1966.74 किलोमीटर एलटी लाइन व 3037 सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर लगाए जाकर 14877 एपीएल (सामान्य) तथा 957 बीपीएल घरों को बिजली उपलब्ध करवाई जानी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ