रेगर समाज ने मनाई श्री गुरु रविदास जयंती


हनुमानगढ़ । रेगर समाज टाउन द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 641 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में बुधवार को टाउन स्थित रैगर धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा भगवान श्री रविदास जी की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं को छोले पूरी व हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। 





कार्यक्रम को सफल बनाने में रेगर समाज के अध्यक्ष राम गोपाल रेगर सचिव पूरन जाटोलिया केशियर ठाकुरदास डूंगरिया प्रचार मंत्री पवन मौर्य पुरखाराम रोहितास सुशील मनोहर लाल सचिन गोविंद कुलदीप मुकेश आदि का योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ