जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-18

— दस्तकारी का लोहा मनवा रहे हैं नायाब हैण्डिक्राफ्ट उत्पाद
— राजसिको चेयरमेन 

जयपुर,। राजसिको के अंबेडकर सर्कल पर चल रहे जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव मेले में कदम की लकड़ी से तैयार हस्तशिल्प के नायाब उत्पाद लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कदम की एक ही लकड़ी से तैयार हाथी में हाथी और उसमें हाथी का बच्चे को देखकर दस्तकारी का लोहा मान रहे है दर्शक। लकड़ी से ही तैयार ग्यारह सौ रुपए की दो बैलों की आकर्षक बैलगाडी बरबस अपनी और खींच रही है। यह और इसी तरह के एक से एक नायाब हस्तशिल्प उत्पाद् जयपुरवासियों की खास पसंद बने हुए हैं।





राजसिको के चेयरमेन श्री मेघराज लोहिया ने बताया कि राजसिको के इस पहले प्रयास को जयपुरवासियों द्वारा हाथोंहाथ लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 400 स्टॉलों में देश-प्रदेश का अनूठा हस्तशिल्प और एक से एक घरेलू उपयोग की वस्तुएं हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है। चूरण-चटनी, आचार-मुरब्बे से लेकर युवक-युवतियाें की पसंद के परिधान इस मेले में प्रदर्शित कर बिक्री की जा रही है। बैंकों द्वारा रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।




राजसिको चेयरमेन श्री लोहिया ने बताया कि राजसिको का यह अभिनव प्रयास है और इसके माध्यम से देश व प्रदेश के हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ ही एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला-प्रदर्शनी में गुणवत्ता व उचित मूल्य पर खास ध्यान दिया गया है।





राजसिको के महाप्रबंधक श्री रवि अग्रवाल ने बताया किचार सौ से अधिक स्टॉलों में देशभर का हस्तशिल्प समाया हुआ है। जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के माध्यम से लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को साझा मंच उपलब्ध कराया गया है।





राजसिको के श्री दिनेश सेठी ने बताया कि जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 26 जनवरी से अंबेडकर सर्कल पर चल रहा है और रविवार 4 फरवरी तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ