जम्मू-कश्मीर में तीन जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री की संवेदना


जयपुर,। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन के दौरान महार गुर्जरवास (खेतड़ी) के हवलदार कमलेश सिंह, मैथना (अलवर) के सिपाही राजेन्द्र एवं अंजारी (भरतपुर) के नायक बलवीर सिंह के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है। 





  मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि राजस्थान के तीनों जवानों ने विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। 




 श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ