Advertisement

Advertisement

डीलरों के खिलाफ शिकायतों की कराई जायेगी जांच - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जयपुर,। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबू लाल वर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि राजसमंद जिले में डीलरों द्वारा राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ियों की भी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।






श्री वर्मा ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि वर्तमान में राजसमंद में अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों की संख्या 20 हजार 4 है, जिन्हें प्रति परिवार 35 किलो के हिसाब से राशन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 7 लाख 32 हजार 635 अन्य पात्र लाभार्थी हैं जिन्हें 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 रुपये प्रति किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 







उन्हाेंने बताया कि राजसमन्द जिले के लाभार्थियों के लिए 4 हजार 363 मीट्रिक टन गेहूं की आवश्यकता है। जिसके अनुरूप राजसमन्द जिले के लिए मार्च माह का पूरा आवंटन जारी कर दिया गया है। श्री वर्मा ने सदन में राशन डीलरों के खिलाफ आ रही शिकायतों एवं राशन वितरण में गड़बड़ियों की जांच का भी आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement