हनुमानगढ़:-किसानो में सरकार के प्रति आक्रोश,कल करेंगे वाहनों के चक्के-जाम

Demo Photo

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा वह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा किसानो के साथ 24 फरवरी 2018 को पूरे जिले में चक्का जाम किया जायेगा।  यह चक्का जाम इसलिए किया जाएगा कि गिरफ्तार किए गए तमाम किसान नेताओं को रिहा किया जाए किसानों का कर्जा माफ किया जाए स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए 60 वर्ष से ज्यादा किसान को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए

 सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे जिले में जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके रघुवीर वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार 22 फरवरी की जयपुर रैली में जाने वाले किसानों को जगह-जगह रोका गया गिरफ्तार किया गया इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में राजधानी के चारों तरफ किसान डेरा डाले हुए थेें यह तय हो गया कि राज्य सरकार के तमाम दमन के बावजूद किसानों व आम जनता में भारी आक्रोश है जिसके चलते हजारों किसान सड़कों पर है 

उन्होंने बताया कि सीकर जयपुर हाईवे 22 फरवरी 22 फरवरी को 11:00 बजे से बंद है और उस हाईवे पर हजारों किसान बैठे हैं राज्य सरकार ने 13 सितंबर 2017 को किसान प्रतिनिधियों के साथ समझौता किया था जिसमें कहा था कि ₹50000 का कर्जा किसानों का माफ किया जाएगा आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए योजना बनाई जाएगी किसानों की अन्य समस्याओं के लिए मंत्री स्तर की एक कमेटी बनाकर किसान समस्याओं का हल किया जाएगा लेकिन अब सरकार अपने वादे व समझौते से मुकर रही है किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है जिसे राजस्थान का किसान सहन  नहीं करेगा

 अखिल भारतीय किसान सभा वभारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा 24 फरवरी 2018 को पूरे जिले में किसान चक्का जाम करेंगे यह चक्का जाम इसलिए किया जाएगा कि गिरफ्तार किए के तमाम किसान नेताओं को विहा किया जाए किसानों का कर्जा माफ किया जाए स्वामीनाथ की रिपोर्ट लागू की जाए साथ किसान को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाऐ सहित अन्य मांगों को लेकर पुरे जिले में जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ