हनुमानगढ़:-संत गुरपाल सिंह जी 18 एफ वालों का रात्रि दीवाना आज


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। स्थानीय सेक्टर 12 वार्ड नंबर 6 स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी मे  सलाना शहीदी समागम उपलक्ष्य में 9फरवरी से चल रही अखंड पाठ साहिब की लडी में आज 6 अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए और 8 श्री अखण्ड पाठ साहिब के प्रकाश किये गए।

 गुरूद्वारा प्रबंध समिति के मु य सेवादर भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि कल 22 फरवरी को विशाल नगरकीर्तन निकाला गया और आज 6 अखण्ड पाठ के भोग डाले गए और 8 अखण्ड पाठ साहिब प्रकाश किये गए और आज रात्रि दीवान में संत गुरपाल सिंघ जी 18 एफ वाले संगतों को कीर्तन द्वारा निहाल करंगे। उन्होने बताया कि इसी श्रृंखला में 24फरवरी को अमृतवेले पैदल नगरकीर्तन  निकला जायेगा।

जिसमे गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज पांच प्यारो की अगुवाई में संगतों के साथ चलेगे। 25 फरवरी को मु य समागम होगा जिसमें गुरदयाल सिंघ ऐलनाबाद, गुरप्रीत सिंह बुद्दजोहड़, मनजिंदर सिंघ जी ज्वाला सिंघ जी कथा कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल करेगे। समागम में त त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंघ साहिब भी हरप्रीत सिंह जी और पंडित गिरधारी लाल जी विशेष रूप तो गुरु चरण में हाजिरी लगाएंगे। गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ