चूरू:-ओमान में फंसे चार भारतीय युवको को सकुशल भारत लौटाया,कृष्णा पूनिया के प्रयास लाये रंग


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने ओमान में फंसे हरियाणा के चार युवको की सकुशल घर वापसी करवाई जिससे परिजनों मे खुशी की लहर छा गई। पदमश्री व पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया को बताया गया कि विदेश भेजने वाले एजेन्ट रफीक ने मन्डोली खुर्द व कासनी खूर्द हरियाणा के चार युवक बलवीर, संजय, राजकुमार व सुखवीर को 70-70 हजार रूपये लेकर नौ माह पूर्व ओमान भेजा था।

 वहां पहुॅचते ही चारो युवको के सम्बधित कम्पनी ने पासपोर्ट जब्त कर लिये तथा बिना तनख्वाह दिये उनके मजदूरी करवाई जा रही है तथा उन्हे घर भी नहीं आने दिया। इस पर पूनिया ने ओमान रह रहे कांग्रेस कार्यकर्ता जाफर नारनोली व रफीक जर्मनिया को उक्त युवको की तलाश कर मदद करने की अपील कीं।

 साथ ही कृष्णा पूनिया ने ओमान स्थित भारतीय दुतावास के राजदूत से भी सम्पर्क कर मॉग की कि उक्त युवको को ढुढकर वापस स्वदेश भेजा जावे। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता जाफर नारनोली ने चारो युवको को ओमान में ढुढकर उनका पासपोर्ट दिलवाकर तथा प्लेन की टिकट कटवारक भारत भेजा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ