दालोट:-गुम हुआ बेग वापिस पाकर खुश हुवे परिजन,पुलिस की करी सराहना


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,दालोट।(लव कुमार जैन). कहते है कि नेकी से कमाया हुवा धन कही नही जाता है सीधा लौट कर घर ही आता है। ऐसा  ही एक वाक्या दालोट में देखने को मिला  जब बेश कीमती  कपड़ो ओर आभूषणों  से भरा बैग पाकर इंदौर निवासी चेतन जब खुस हो उठा निनोर चौकी प्रभारी अमर सिंह मय जाब्ता मयदीप सिंह के द्वारा एक काले रंग का बैग जिसमें सोने के आभूषण गले का हार एवं अन्य आर्टिफिशियल तथा अन्य ज्वेलरी कपड़े सहित कई सामग्री थी। 

वह बैग उसके मालिक चेतन पिता सुरेश जी जैन निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी इंदौर को सुपुर्द किया गया गौरतलब है कि कल दिनांक 19 फरवरी 2018 को उक्त  बैग  रोडवेज बस मैं सफ़र के दौरन  किसी के द्वारा उतार लिया गया था जिसकी सूचना मिलने पर  दालोट बस स्टेंड ठेकेदार एवं ग्रामीणों की मदद से उक्त बैग पुलिस चौकी पर लाया जाकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैग के  मालिक का पता खोज कर उक्त बैग  मालिक को सुपुर्द किया। बैग में रखे सामान की कीमत करीब 200000 rs तक थी जिसमें सोने के आभूषण सहित कई कीमती वस्तुएं थी 

बैग मलिक की जुबानी
बेग मालिक चैतन ने  बताया कि में निनोर पुलिस सहित दालोट नगर वासियों का धन्यवाद देता हूं उनके द्वारा मुझे अपना घुमा हुआ बैग वापस मिल पाया साथ ही निनोर चौकी पुलिस के  व्यवहार की प्रशंसा करते हुवे कहा कि आप सभी का शुक्रगुजार हूं कि मेरी इतनी कीमती वस्तुएं आपने एक दिन संभाल कर मुझे लौटा दी...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ