हनुमानगढ़:-किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। राष्ट्रीय किसान महासंघ ने जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम किसान की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार 23 फरवरी को प्रस्तावित दिल्ली  घेराव को असफल करने के उद्देश्य से गिर तार किसान नेताओं को तुरन्त बिना शर्त रिहा करने व किसानों का स पूर्ण कर्जा माफ करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कर किसानों को फसल का 50 प्रतिशत लाभकारी मुल्य दिलवाने व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 किसान नेता इन्द्रजीत सिंह पन्नीवाली ने बताया कि जब तक किसानों की मांगों को पूर नही किया जायेगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होने किसानों से अपनों हकों के लिये संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर इन्दजीत सिंह पन्नीवाली, नरेन्द्र झौरड़, कुलविन्द्र ढिल्लो, सुखवीर सिंह टिब्बी, चरणजीत सिंह, हरमीत सिंह चन्दड़ा, सुखदीप सिंह, जसवंत सिंह, हरपाल संह, गुरलाल सिंह, रणजीत सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ