रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा कस्बे में रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात को एक वृद्ध व्यक्ति और महिला ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। इनमें वृद्ध की पहचान हो गई है। महिला की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इनके शवों को सरकारी अस्पताल की मोचरी में रखवाये गये हैं। मौके पर पहुंचे जीआरपी थानाप्रभारी हरिराम ने बताया कि मृतक की पहचान अर्जुनराम पुत्र रामचन्द्र निवासी रत्तोवाला के रूप में हुई है। उसके परिजन पहुंच गये हैं।
जबकि महिला उसी के एक गांव की नजदीक की रहने वाली तथा उसका नाम सुनीता बताया जा रहा है। अर्जुनराम करीब 55 वर्ष तथा मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में लोगों ने बताया कि यह दोनों रात करीब 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर आपस में झगड़ा कर रहे थे। लोगों ने छुड़वाया था, फिर यह पटरी-पटरी होते हुए सूरतगढ़ की ओर चले गये।
उसी दौरान रात को आई मालगाडी की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। रात को ही पीलीबंगा थाना पुलिस तथा जीआरपी के जवान पहुंच गये थे। मौके पर ही एक आधार कार्ड मिला था। उसी आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई थी। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि अर्जुनराम कल सुबह गांव में ही था। उसके बाद से ही यह फरार हो गया। महिला भी उसी के समाज की है।
थानाप्रभारी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने पर आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर ही आत्महत्या की है। क्योंकि दोनों के शव पटरियों के बीच में ही पड़े हैं। यदि यह ट्रेन की चपेट में आते तो इनके शव पटरियों से दूर होते। यह दोनों कब से गायब है इसकी भी संबंधित थानों से जानकारी मांगी गई है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाही चल रही थी और शवों को मोचरी में रखवया जा रहा था।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे