रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। शुक्रवार को जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया। इस ट्रायल कैंप में अलवर से विशेष रूप से आये भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक आरएस राठौड़ ने खिलाडिय़ों का ट्रायल लेकर चयन किया।
कैंप में जिले भर से विभिन्न विद्यालयों की खिलाड़ी छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। विद्यालय डायरेक्टर प्रवीण सिंगला व प्रधानाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगी ने बताया कि विद्यालय समय समय पर शिक्षा के साथ साथ अनेकों खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी अव्वल रहा है। उन्होने बताया कि सहशैक्षिणक क्रीडा क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में डे बोडिंग स्कीम के तहत बॉस्केटबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया। बॉस्केट बॉल कोच सुरेन्द्र कौर ने बताया कि इस ट्रायल में से 10 खिलाडिय़ों का चयन होगा जो केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई डे बोडिंग स्कीम के तहत अपना प्रशिक्षण प्राप्त करेगी ।
उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्राओं को 600 रूपये प्रति माह व स्पोटर्स कीट विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर सहायक निदेशक आरएस राठौड़, डायरेक्टर प्रवीण सिंगला, प्रधानाचार्या प्रेरणा रस्तोगी, बॉस्केटबाल कोच सुरेन्द्रकौर, होकी कोच नन्दलाल, बॉस्केटबाल कोच जगतार सिहं, बॉस्केटबाल कोच देवेन्द्र पूनिया द्वारा मैदान का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय डायरेक्टर प्रवीण सिंगला, प्रधानाध्यापिका प्ररेणा रस्तोगी ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे