Advertisement

Advertisement

नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को

जयपुर। वर्ष 2018 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को किया जा रहा है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, जयपुर व प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों व प्रि लिटीगेशन के मामलों को हल करने के लिए इस नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का शुभारंभ 10 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में किया जाएगा।






राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एस.के.जैन ने बताया कि  जोधपुर एवं जयपुर के उच्च न्यायालय में नियमित लोक अदालत का आयोजन होगा जिसमें पदासीन न्याधिपति, अध्यक्ष एवं एक सीनियर अधिवक्ता सदस्य नेशनल लोक अदालत के प्रकरणों की सुनवाई कर पक्षकारों में समझाईश करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।






उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से एक लाख 11 हजार 964  प्रकरणों को चिन्हित एवं प्रि लिटीगेशन के करीब 83 हजार 682 प्रकरण सहित कुल एक लाख 95 हजार 646 प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया है। श्री जैन ने बताया कि जोधपुर एवं जयपुर के उच्च न्यायालयों में सूचीबद्ध किये जाने वाले प्रकरणों को उनकी प्रकृति के आधार पर चिन्हित किया गया है जिनमें 138 एन.आई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, फौजदारी रिवीजन, सिविल प्रथम अपील, फौजदारी अपील, सिविल रिट व प्रि लिटीगेशन, किरायेदारी प्रकरण सहित विभिन्न प्रकरणों को शामिल किया गया है।





नेशनल लोक अदालत में मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय श्री प्रदीप नान्द्रजोग, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री के.एस.झावेरी सहित विभिन्न न्यायाधीश शामिल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement