जयपुर,। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि दिनांक 04 फरवरी 2018 को जयपुर शहर में संस्कृति युवा सस्था द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से जयपुर इंटरनेशनल मैराथन, हॉफ मैराथन, 10के टाईम्ड रन एवं जयपुर ड्रीम रन का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के अन्तर्गत मैराथन दौड़ प्रातः 04.00 बजे रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से प्रारम्भ होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, गाँधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, मालवीय नगर पुलिया से बाये मुडकर सीधे अपेक्स सर्किल से यूटर्न, मालवीय नगर पुलिया, वर्ड ट्रैड पार्क, एस.एल.कट, जवाहर सर्किल से यू टर्न कर वापस जे.एल.एन मार्ग, बजाज नगर तिराहा से बायें मुडते हुए बजाज नगर थाने से आगे यू टर्न कर वापस जे.एल.एन. मार्ग, गांधी सर्किल, जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति सर्किल, अलबर्ट हाल तक उपरोक्त रूट के दो राउण्ड लगाकर समाप्त होगी तथा हॉफ मैराथन प्रातः 05.00 बजे रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से प्रारम्भ होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, गाँधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, मालवीय नगर पुलिया से बाये मुडकर सीधे अपेक्स सर्किल से यूटर्न, मालवीय नगर पुलिया, वर्ड ट्रैड पार्क, एस.एल.कट, जवाहर सर्किल से यू टर्न कर वापस जे.एल.एन मार्ग, बजाज नगर तिराहा से बायें मुडते हुए बजाज नगर थाने से आगे यू टर्न कर वापस जे.एल.एन. मार्ग, गांधी सर्किल, जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति सर्किल, अलबर्ट हाल पर समाप्त होगी। 10के टाईम्ड रन प्रातः 07.00 बजे रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से प्रारम्भ होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, गाँधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा एम.एन.आई.टी कट से यूटर्न, वापस जे. एल. एन. मार्ग. जे.डी.ए. सर्किल. त्रिमूर्ति सर्किल.अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी। जयपुर ड्रीम रन प्रातः 06.00 बजेे रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से रवाना होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग. त्रिमूर्ति सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, गाँधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, मालवीय नगर पुलिया होते हुये वल्र्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होगी।
दौड़ के दौरान यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु यातायात व्यवस्था इस प्रकार से रहेगी-
• आरोग्य पथ तिराहे से लेकर रामनिवास पिछले गेट तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
• दौड़ के दौरान जवाहर लाल नेहरू मार्ग रामनिवास बाग से लेकर जवाहर सर्किल तक व मालवीय नगर पुलिया से अपेक्स सर्किल तक एवं बजाज नगर तिराहा से केन्द्रीय विद्यालय तक चलने वाले सामान्य यातायात को डाईवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जायेगा।
• दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें कार्यक्रम समाप्ति तक चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 नं0 वी.के.आइर्, सीकर रोड, चौमूं तिराहा, पानीपेच, चिंकारा कैंटीन, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी होकर सिंधी कैम्प आ सकेंगी। इसी प्रकार सिंधी कैम्प से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें वनस्थली मार्ग, एस.सी रोड, गो0 हॉस्टल चौराहा, चौमूं हाउस सर्किल, 22 गोदाम, पोलो सर्किल, रामबाग सर्किल, नारायण सिंह तिराहा वापस रामबाग सर्किल, टोंक रोड, लक्ष्मी मंदिर, टोंक पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, पुराना बाईपास, जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, झालाना बाईपास, रॉयल्टी तिराहा, जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल, टी.पी नगर चौराहा होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
• आगरा की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें कार्यक्रम समाप्ति तक गोनेर मोड आगरा रोड से खो नागोरियान, सीबीआई फाटक, जगतपुरा पुलिया, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, पुराना बाईपास, टोंक रोड, गोपालपुरा पुलिया, टोंक पुलिया, लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम, सिविल लाईन फाटक, राजमहल, चौमूं हाउस सर्किल, एम.ई.एस तिराहा, चर्च रोड, अमरापुरा, गो0 हॉस्टल, एस.सी रोड, लोहामण्डी होकर सिंधी कैम्प आ सकेंगी। इसी प्रकार सिंधी कैम्प से आगरा जाने वाली रोडवेज की बसें वनस्थली मार्ग, एस.सी रोड, गो0 हॉस्टल चौराहा, चौमूं हाउस सर्किल, 22 गोदाम, पोलो सर्किल, रामबाग सर्किल, नारायण सिंह तिराहा वापस रामबाग सर्किल, टोंक रोड, लक्ष्मी मंदिर, टोंक पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, पुराना बाईपास, जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया, सीबीआई फाटक, खो नागोरियान होकर आगरा की तरफ जा सकेंगी।
• दौड के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
• म्यूजियम रोड, एम.डी. रोड व रामनिवास बाग चौराहा एवं रामनिवास बाग फव्वारा से किसी प्रकार के वाहनों को अलबर्ट हॉल की तरफ नहीं जाने दिया जावेगा।
• मैराथन दौड में भाग लेने वाले धावक, स्कूली बच्चे, आयोजकों के कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग स्थित जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रामलीला मैदान, रविन्द्र मंच व चौडा रास्ता में पार्क हो सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे